बालोद बस हादसा: घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास शुक्रवार देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी, जिसमें लगभग 16 सीआरपीएफ जवान समेत कई यात्री सवार थे। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल एवं अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शहीद अस्पताल सहित विभिन्न जगहों पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस बल राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।