MP में मांस बिक्री पर रोक! इन जगहों पर सख्त नियम लागू, आदेश का उल्लंघन किया तो दुकानों का लाइसेंस होगा रद्द

भोपाल: मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मैहर में शक्तिपीठ मां शारदा का मंदिर है. 'मां शारदा चैत्र नवरात्रि मेले' के दौरान हजारों श्रद्धालु मैहर आते हैं. अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा, राज्य के भोपाल और इंदौर शहरों में मीट की दुकानें चैती चांद (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के मौकों पर बंद रहेंगी. नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दुकानें प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करती हैं तो उनके लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। 

नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी 

दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे आदेश का उल्लंघन करते हैं तो दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं. इससे पहले, लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा सांसदों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया जाए. वहीं, राज्य सरकार ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से मैहर समेत प्रदेश के 17 शहरों में शराब की दुकानें स्थाई रूप से बंद कर दी जाएंगी। वहीं, एमपी के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को यहां 'वीर भारत संग्रहालय' की आधारशिला रखी। हेरिटेज बिल्डिंग कोठी महल में 20 करोड़ रुपये की लागत से यह संग्रहालय 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संग्रहालय भारत की महान हस्तियों की वीरता और प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा और देश की परंपराओं, दर्शन और मूल्यों को दर्शाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य संग्रहालय को राष्ट्र के सभी सकारात्मक पहलुओं का प्रतिनिधित्व करने वाला बनाना है।

भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मीट

राजधानी भोपाल और इंदौर में मीट की दुकानें चैती चांद (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के त्योहारों पर बंद रखने का आदेश दिया गया है। दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए नगर निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने पर दुकानों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए जाएं। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर सहित राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद हो जाएंगी।

लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए जाएं। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर सहित राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद हो जाएंगी।

भोपाल में हर दिन 80 टन मीट बिकता है

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर दिन 80 टन मीट बिकता है। इसमें 40 टन मटन, 20 टन भैंस का मीट और 20 टन चिकन शामिल है। भोपाल शहर में करीब 500 दुकानों पर मीट बेचा जाता है। इनमें से 70 से ज्यादा दुकानें ऐसी हैं जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन या गुमास्ता नहीं है। इन दुकानों पर नगर निगम के स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में अवैध मीट का कारोबार चलता है।

Leave a Reply