बांग्लादेशी सलाहकार मुहम्मद यूनुस का चीन में कटहल प्रेम, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस पंचायत वेब सीरीज के प्रधानजी के फैन है. जैसे प्रधानजी को कटहल से खास लगाव था, वैसे ही प्रोफेसर यूनुस भी कटहल लेकर चीन जा पहुंचे. साथ में आम भी थे. हालाँकि, उनका असली मकसद चीन-बांग्लादेश के रिश्तों को मजबूत करना था, लेकिन सबकी नजर उनके कटहल प्रेम पर टिक गई.
बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में जब उनकी मुलाकात राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई, तो उन्होंने न सिर्फ बांग्लादेशी आम और कटहल का स्वाद चखा, बल्कि दोनों देशों की व्यापारिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया.
चार दिन के चीन दौरे पर यूनुस
यूनुस साहब चार दिन की चीन यात्रा पर हैं, और उनके साथ सरकार के कई अहम लोग भी हैं. उनके साथ विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन, ऊर्जा और खनिज संसाधन, सड़क परिवहन और रेलवे सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान, प्रमुख प्रतिनिधि खलीलुर रहमान, एसडीजी मामलों की समन्वयक लामिया मोर्शेद और प्रेस सचिव शफीकुल आलम मौजूद हैं.
पहले दिन क्या क्या बात हुई?
इस दौरान उन्होंने रोहिंग्या संकट पर चीन से मदद की गुहार लगाई और कहा कि म्यांमार में रोहिंग्या शरणार्थियों की सुरक्षित वापसी में चीन अहम भूमिका निभा सकता है. यूनुस ने बातचीत में बांग्लादेश में हुए हालिया विरोध प्रदर्शनों का भी जिक्र किया और इसे “नए बांग्लादेश” के निर्माण की दिशा में एक अहम कदम बताया. उन्होंने चीन के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए कहा कि वो ग्रामीण बैंक और सोशल बिजनेस को चीन में स्थापित करने से जुड़े रहे हैं.
चीन की बड़ी कंपनियों के सीईओ से होगी वार्ता
इसके अलावा, वह तीन खास गोलमेज चर्चाओं में भी हिस्सा लेंगे. , जिनमें “सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी इन्वेस्टमेंट”, “बांग्लादेश 2.0: मैन्युफैक्चरिंग और मार्केट अवसर”, और “सोशल बिजनेस, युवा उद्यमिता और थ्री ज़ीरो वर्ल्ड” जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में यूनुस चीन से सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग के मौके और सोशल बिजनेस जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात चीन की बड़ी कंपनियों के सीईओ और बिजनेस लीडर्स से भी होगी.