मेटकाफ हाउस से पुराना किला के बीच सड़क का होगा सौंदर्यीकरण

राजधानी में बेहतरीन सड़क, पार्किंग व सौंदर्यीकरण के अलावा पैदल चलने वालों की आवाजाही आसान करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। पहले चरण में चंदगीराम अखाड़े स्थित मेटकाफ हाउस से पुराना किला के बीच की सड़क का सौंदर्यीकरण होगा।क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद इस संबंध में उपराज्यपाल के निर्देश पर योजना तैयार की गई है। इसके तहत सार्वजनिक सुविधाएं, बेहतरीन लाइटिंग, पैदल चलने वालों की आसान आवाजाही, सड़क का चौड़ीकरण, पार्किंग, मूर्तियां और फव्वारे लगाए जाएंगे।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना का कहना है कि मेटकाफ हाउस और पुराना किला के बीच की सड़क महत्वपूर्ण खंड है। इसमें आईएसबीटी, निगम बोध घाट, सलीमगढ़ किला, समाधि परिसर, दरियागंज के पीछे का क्षेत्र, समता स्थल, जेएलएन मार्ग, दिल्ली गेट, आईटीओ और मथुरा रोड जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इस रूट पर कई दर्शनीय स्थल भी हैं। उत्तरी दिल्ली को मध्य और दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों में यह सड़क उपयोगी है। आईएसबीटी पर चढ़ने और उतरने वालों के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के यात्रियों के लिए राजधानी में पहुंचने का महत्वपूर्ण मार्ग है।

Leave a Reply