चैत्र नवरात्रि से पहले शुक्र करेंगे बढ़ा खेल, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, व्यापार से नौकर तक मिलेगा आपार सफलता

चैत्र नवरात्रि से पहले शुक्र का भयंकर उदय होने वाला है. इसके साथ ही 4 राशियों की किस्मत पूरी तरह बदल जाएगी, जिससे भयंकर लाभ मिलेगा.
 चैत्र का महीना शुरू हो चुका है. चैत्र के महीने में ही चैत्र नवरात्रि का त्यौहार भी मनाया जाएगा. चैत्र नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधि विधान के साथ की जाती है. 30 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले शुक्र के चाल में परिवर्तन होने वाला है.
 वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दैत्य के गुरु शुक्र सुख समृद्धि, धन, वैभव, प्रेम के कारक माने जाते हैं शुक्र. शुक्र की स्थिति में थोड़ा सा भी बदलाव होता है, तो 12 राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ता है. किसी राशि के ऊपर सकारात्मक, तो किसी राशि के ऊपर ना प्रभाव पड़ता है.
 शुक्र इस समय मीन राशि में विराजमान है. 17 मार्च को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. फिर 23 मार्च को इसी राशि में उदय भी होने वाले हैं.
 शुक्र 23 मार्च को जब मीन राशि में उदय होंगे, तो चार राशियों के ऊपर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, किस्मत बदल जाएगी. नौकरी बिजनेस में अपार सफलता प्राप्त होगी. वह चार राशि है वृषभ, कर्क, मकर और मीन.
 जब शुक्र उदय होंगे, तो वृषभ राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लम्बे समय से हर अटका हुआ कार्य पूर्ण होगा. करियर की बात करें, तो नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में भी आर्थिक मुनाफा होगा कोई नई बड़ी डील भी मिल सकती है.
 जब शुक्र उदय होंगे तो कर्क राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा जिससे हर कार्य पूर्ण होगा. विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.आय के नए-नए स्रोत बनेंगे. खर्च कम और इनकम ज्यादा होगा, जिससे बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी होने वाली है.
 जब शुक्र उदय होंगे तो मकर राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बौद्धिक क्षमता में भी तेजी से वृद्धि होगी. शेयर बाजार में अगर धन निवेश करेंगे तो दो गुना मुनाफा का योग बनेगा. प्रॉपर्टी, जमीन या वाहन इत्यादि खरीद सकते हैं या फिर खरीदने का मन बना सकते हैं. व्यापार में भी आपको कोई बड़ा मुनाफा मिल सकता है.
 जब शुक्र उदय होंगे तो मीन राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. रिश्तो में सुख शांति बनी रहेगी. व्यापार में भी मुनाफा मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पुराने जो भी कर्ज है वह समाप्त हो जाएगा.

Leave a Reply