भोपाल-विदिशा रोड पर 50 मीटर धंस गई सड़क, 20 फीट गहरा हुआ गड्ढा
भोपाल। भोपाल में एक बार फिर सड़क धंसने का बड़ा मामला सामने आया है। भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बने पुल का हिस्सा अचानक धंस गया। हादसे में करीब 50 मीटर तक सड़क बैठ गई, जिससे लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया। घटना रेलवे ट्रैक से पास हुई, जिसने राजधानी में सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना भारी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण कार्य साल 2013 में हुआ था।