थाईलैंड में भोपाल के युवक की समुद्र में डूबने से मौत, 1 नवंबर को लाया जाएगा पार्थिव शरीर

भोपाल/गढ़ाकोटा। थाईलैंड (Thailand) के फुकेट में छुट्टियाँ मनाने गए भोपाल (Bhopal) के युवक अंकित साहू (Ankit Sahu) की समुद्र में तेज लहरों में डूबने से असामयिक मृत्यु हो गई। अंकित, “बी.एल. लाइफ साइंसेज़” कंपनी में कार्यरत थे और कंपनी के टूर पर अपने मित्र निकेश के साथ थाईलैंड गए थे।
घटना के दौरान दोनों युवक समुद्र में नहाने गए थे, तभी तेज लहरों में बह गए। रेस्क्यू टीम ने निकेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अंकित को बचाया नहीं जा सका।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया और बताया कि मृतक अंकित साहू गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार थे। भार्गव ने बताया कि अंकित के परिजनों ने उनसे संपर्क कर पूरी स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कराने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर एसीएस नीरज मंडलोई (IAS) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास एवं दूतावास अधिकारी मृगेश (IPS) से समन्वय स्थापित किया। अधिकारियों के सहयोग से शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 1 नवंबर को अंकित साहू का पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा, जिसे बाद में परिजनों को सौंपा जाएगा।
इस पूरे कठिन समय में प्रशासनिक अधिकारियों का तत्पर सहयोग सराहनीय रहा। पूर्व मंत्री भार्गव ने ईश्वर से प्रार्थना की कि स्वर्गीय अंकित साहू की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति दें।
