भूटान के पीएम भारत दौरे पर आए, जयशंकर ने मुलाकात कर जताई खुशी
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे से मुलाकात के बाद कहा कि भारत और भूटान के बीच सदाबहार साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है।
जयशंकर-तोबगे के बीच बातचीत में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भूटान के पीमए शेरिंग तोबगे से मुलाकात कर बहुत खुशी हुई। तोबगे को पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। हमारी अनूठी और सदाबहार साझेदारी निरंतर मजबूत होती जा रही है।