गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष के गढ़ में 150 से ज्यादा कार्यकर्ता आप में शामिल

आणंद| गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा के गढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) को सेंध लगाने में बड़ी सेंध लगाई है| आप के गुजरात जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस के 150 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हाथ को छोड़ झाड़ू थाम लिया| आप में शामिल होनेवालों में आणंद जिला कांग्रेस के महामंत्री विजय बारैया भी हैं जो राहुल गांधी के आणंद आगमन के दौरान प्रवेश ना मिलने से नाराज थे और जिला कांग्रेस महासचिव विजय बरैया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था| इसके बाद आणंद में आयोजित आम आदमी पार्टी की गुजरात जोड़ो जनसभा में वे अपने 150 से अधिक समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिससे तारापुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस में एक खालीपन आ गया। आणंद में गुजरात प्रदेश आम आदमी पार्टी के महासचिव मनोज सोरठिया ने विजय बारैया समेत 150 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। उमरेठ और हडगुड़ के कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

Leave a Reply