यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा उछाल, लखनऊ से नोएडा तक जानें ताजा दाम

देश भर में आज यानी गुरुवार, 4 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के नए दाम सुबह जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में बदलाव तो नहीं देखा गया लेकिन ये तय है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमतें तय होती हैं. उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों आगरा, वाराणसी, मिर्जापुर, मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा,  गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज, गोरखपुर तक तेल के क्या दाम तय हुए हैं, इस बारे में आइए जानते हैं.

4 July 2024, गुरुवार को यूपी के हर जिले में सुबह सवेरे पेट्रोल डीजल के ताजा भाव से वैसे तो जनता को राहत नहीं लेकिन थोड़ी उछाल से जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं यूपी में आज के ईंधन के दाम–

लखनऊ
पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर.

अलीगढ़ 
पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर.

प्रयागराज
पेट्रोल 95.12 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर.

मथुरा
पेट्रोल 94.19 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 87.19 रुपये प्रति लीटर.

आगरा
पेट्रोल 94.57 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 87.64 रुपये प्रति लीटर.

मेरठ
पेट्रोल 94.34 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 87.38 रुपये प्रति लीटर.

गोरखपुर
पेट्रोल 95.12 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर.

रामपुर
पेट्रोल 94.62 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 87.72 रुपये प्रति लीटर.

वाराणसी  
पेट्रोल 95.07 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 88.24 रुपये प्रति लीटर.

मिर्जापुर 
पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर.
डीजल 88.46 रुपये प्रति लीटर.

नोएडा
पेट्रोल 94.80 रुपए प्रति लीटर.
डीजल 87.93 रुपए प्रति लीटर.

गाजियाबाद 
पेट्रोल 94.53 रुपए प्रति लीटर.
डीजल 87.61 रुपए प्रति लीटर.

घर बैठे जानें कीमतें 

SMS करके पेट्रोल डीजल की कीमतों को आप घर बैठे जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के अगर आप उपभोक्ता हैं तो RSP व अपने शहर का कोड लिख दें और 9224992249 नंबर पर भेजें. RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर बीपीसीएल उपभोक्ता को भेजना होगा. आपको SMS के जरिए सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगे. HP Price व शहर का कोड लिखें और 9222201122 पर भेजें, यह एचपीसीएल उपभोक्ता के लिए है. 

हर सुबह तय होती हैं कीमतें

हर रोज सुबह के समय ईंधन की कीमतें बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंड आ जाता है. कीमतों की समीक्षा के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना ही पेट्रोल और डीजल के रेट को तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के साथ ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर सुबह 6 बजे पेट्रोल व डीजल की दरों को संशोधित होने के बाद जारी करती हैं.

हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग होने की वजह वहां लगने वाला Tax है. वहीं, राज्य सरकारें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रेट से टैक्स लेती है.  वहीं, हर शहर के मुताबिक नगर निगम, नगर पालिकाओं के टैक्स भी तय होते हैं. शहरों के मुताबिक अलग-अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स के तौर पर जाना जाता है. हर नगर निगम के आधार पर भी ईंधन पर अलग-अलग टैक्स तय होते हैं.

Leave a Reply