Bigg Boss 18: दो महीने बाद सलमान खान के शो में दिखी दो बड़े विरोधियों की जोड़ी

बिग बॉस 18 अब एक ऐसे पड़ाव पर है, जहां दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन चुका है। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को आए हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, ऐसे में खुद को सुरक्षित करना हर एक कंटेस्टेंट की सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। खुद को बचाने के लिए और गेम में बनाए रखने के लिए अविनाश मिश्रा ने अपने सबसे करीबी दोस्त विवियन डीसेना को ही नॉमिनेट कर दिया। उसके बाद जब बिग बॉस ने एक मौका दिया, तो ईशा सिंह भी उन्हें सुरक्षित करने में नाकामयाब रहीं। 

इस नॉमिनेशन ने घर में कई लोगों के इक्वेशन चेंज कर दिए हैं। रजत दलाल अब जहां अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना का ग्रुप छोड़कर वाइल्ड कार्ड एंट्रीज कशिश कपूर, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज के साथ अपना समीकरण बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब दो ऐसे विरोधी कंटेस्टेंट साथ आए हैं, जो घरवालों के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होंगे, लेकिन ऑडियंस के लिए ये एक ट्रीट है। 

करणवीर मेहरा के सपोर्ट में सामने आया ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 में शुरुआत से ही दो ग्रुप्स हैं। एक ग्रुप में जहां विवियन-अविनाश, ईशा और तजिंदर बग्गा थे, वहीं दूसरे ग्रुप में करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोड़कर और दिग्विजय सिंह राठी थे। बीते दिनों करणवीर मेहरा को नॉमिनेशन टास्क में चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से चुम दरांग काफी परेशान हो गई थीं। 

करणवीर मेहरा के चोट लगने से सिर्फ चुम दरांग ही नहीं, उन्हें मिट्टी का तेल बुलाने वाले विवियन डीसेना भी काफी बैचेन हुए थे। अब हाल ही में बिग बॉस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण ने ये साफ किया कि भले ही कुछ भी हो जाए, वह टास्क में खुलकर खेलेंगे। वहीं अब विवियन भी उनके सपोर्ट में सामने आए और उन्होंने सारा को ये कहते हुए झाड़ लगाई कि उसके चेहरे पर लगी है और वह एक्टर हैं। इस लड़ाई से भले ही उनके आसपास वाले इनसिक्योर हो गए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये एक नई दोस्ती की शुरुआत लग रही है। 

सोशल मीडिया पर दोनों को साथ देखकर खुश हुए फैंस
विवियन डीसेना ने झगड़े में जिस तरह से करणवीर मेहरा का साइड लिया, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स का मानना है कि यहां से दोनों की एक नई दोस्ती की शुरुआत हो सकती है। एक यूजर ने लिखा, "विवियन ने बिल्कुल सही किया है। जब रजत और दिग्विजय विवियन को परेशान कर रहे थे तो वह सिर्फ करण ही था, जिसने विवियन के लिए स्टैंड लिया था। 

दूसरे यूजर ने लिखा, "इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो होना ही था, विवियन और करण दोनों को ही उनके दोस्तों ने धोखा दिया है। दोनों को एक साथ आना ही था, अब आएगा असली मजा"। 

Leave a Reply