बिग बॉस 19: कुनिका और फरहाना ने की अतीत की तकलीफें साझा

मुंबई। हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट की जमकर बहस हुई थी, लेकिन ताजा एपिसोड में दोनों ने अपने अतीत की तकलीफें साझा कीं और एक-दूसरे के प्रति भावुक हो गईं। फरहाना ने खुलासा किया कि उनके पिता का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था और उन्होंने उन्हें सिर्फ तस्वीरों में ही देखा है। वह अपने ननिहाल में पली-बढ़ी हैं। वहीं, कुनिका ने बताया कि उनकी शादी 20 साल की उम्र में ही टूट गई थी और बेटे की कस्टडी के लिए उन्होंने नौ साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ जिसमें घरवालों ने हर बार की तरह नीलम गिरी को बचाने के बजाय इस बार उन्हें ही निशाने पर ले लिया और वह नॉमिनेट हो गईं। फरहाना ने सीधे तौर पर अशनूर कौर को नामांकित किया। वहीं, कुनिका और शहबाज के बीच एक अनोखा विवाद सामने आया। कुनिका ने शहबाज से कहा कि वे बाथरूम एरिया में कपड़े बदलें और सबके सामने अंडरवियर न बदलें। इस पर शहबाज ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें उनका अंडरवियर बदलना आपत्तिजनक लगता है तो उन्हें भी बाथरूम एरिया में वैक्सिंग करना गलत लगा था। यह बहस घर के माहौल में नए सवाल खड़े कर गई। दूसरी ओर, तान्या मित्तल और नेहल चुडासामा के बीच भी बड़ा टकराव देखने को मिला।
 नेहल ने तान्या को नॉमिनेट करते हुए कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है क्योंकि वह एक फूल वाले की बेटी हैं और उन्होंने सब कुछ अपने दम पर हासिल किया है। वहीं तान्या ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि नेहल उनके संघर्ष को नहीं समझ सकतीं और बिना अपशब्द कहे उन्होंने उन्हें आईना दिखा दिया। शो में आए ट्विस्ट के बीच आवेज दरबार को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर होना पड़ा। अब ‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासामा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी बाकी हैं। इस हफ्ते अशनूर कौर, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, जीशान कादरी और नेहल चुडासामा नॉमिनेशन की सूची में शामिल हो चुके हैं।
लगातार बदलते समीकरण और खुलते राज ‘बिग बॉस 19’ को और ज्यादा दिलचस्प बना रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना रोचक होगा कि कौन दोस्ती निभाता है और कौन खेल में टिकने के लिए रिश्तों की बलि देता है। बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का माहौल हर दिन बदलता नजर आ रहा है। जहां एक पल घरवाले एक-दूसरे से भिड़ते दिखते हैं, वहीं दूसरे ही पल वही लोग एक-दूसरे का दर्द भी बांटते नजर आते हैं।

Leave a Reply