Bihar Board Result 2017: साइंस में 68% छात्र फेल, देखें टॉपर की मार्कशीट
बिहार बोर्ड के साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं. इस साल 12वीं साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट बेहद खराब रहा है.
साइंस में करीब 68% छात्र फेल हुए हैं. जबकि आर्ट्स में 62% छात्र फेल हुए हैं. सबसे अच्छा कॉमर्स का रिजल्ट है. करीब 73.76% छात्र पास हुए हैं.
बिहार में खुशबू कुमारी ने साइंस में टॉप किया है. वो औरंगाबाद के मदनपुर गांव की हैं. हालांकि वो अपने रिजल्ट को लेकर नाखुश हैं. खुशबू ने कहा, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका रिजल्ट इतना कम होगा. खुशबू जेईई मेंस निकला चुकी हैं.
प्रियांशु कॉमर्स और गणेश आर्टस में अव्वल
आर्ट्स में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकारी समस्तीपुर के गणेश ठाकुर ने आर्ट्स में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. पटना के कॉमर्स कॉलेज के प्रियांशु जायसवाल को कॉमर्स में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं.
खुशबू से बात करते हुए कहा कि मैं साइंस टॉपर हूं लेकिन रिजल्ट से बिल्कुल खुश नहीं हूं. मुझे उम्मीद थी मेरे 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स आएंगे लेकिन उन्हें 500 में से कुल 431 यानि 86.2 फीसदी अंक मिले हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसे हुआ.