Bijapur Rural Bus Service: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा के तृतीय चरण में बीजापुर को दो नई बस सेवाओं की सौगात

Bijapur Rural Bus Service के तहत बीजापुर जिले के ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा के तृतीय चरण का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए जिले को दो नई बस सेवाओं की सौगात दी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं का विस्तार करना और लोगों को सुरक्षित व सुलभ आवागमन सुविधा उपलब्ध कराना है।
शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिलेवासियों और सुदूर ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बस सेवा से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बाजार तक लोगों की पहुंच बेहतर होगी। साथ ही, यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
तृतीय चरण के अंतर्गत बीजापुर जिले में कई महत्वपूर्ण बस मार्गों पर संचालन शुरू किया गया है। इनमें कचलारम से जगदलपुर (तोयनार-धनोरा मार्ग), कोतापाल-बीजापुर-नैमेड, भैरमगढ़-गीदम (एक फेरा वापसी) प्रतिदिन कुल 190 किलोमीटर और पामेड़ से बीजापुर (कोण्डापल्ली-तर्रेम-बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग) कुल 104 किलोमीटर शामिल हैं। इन मार्गों से आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को नियमित परिवहन सुविधा मिलेगी।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Bijapur Rural Bus Service के शुरू होने से जिले के सुदूर और आदिवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित, सुलभ और नियमित परिवहन सुविधा मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।
