BITS एडमिशन फ्रॉड: गेस्ट लेक्चरर बनकर महिला से 6 लाख की ठगी

नई दिल्लीः मां अपने बच्चों को बेहतर एजुकेशन दिलाने का सपना देख रही थी। कई तरह के विकल्प खोजने में लगी थीं। इसी दौरान खुद को करियर कंसल्टेंट कंपनी से बताने वाले शख्स का कॉल आ गया। उसने आईआईटी और एनआईटी के अलावा, देश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलाने का दावा किया। बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंसेज ( BITS ) में मैनेजमेंट कोटे से महिला के बच्चों को एडमिशन दिलाने का वादा किया। आरोपी ने दो बच्चों के लिए छह लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद फोन बंद कर लिए।

200 से 250 लोगों की है टीम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 51 साल की महिला परिवार के साथ पटपड़गंज एरिया के आईपी एक्सटेंशन में रहती है। वह अपने दो बच्चों को इंजीनियरिंग में एडमिशन करवाना चाहती थीं। एक दिन पाथवे कंसल्टेंट से बताते हुए राकेश नाम के शख्स का उनके पास कॉल आया। दावा किया कि उनकी 200 से 250 लोगों की टीम है, जो पैन इंडिया एडिमशन करवाते है।

BITS में गेस्ट लेक्चरर बताकर ठगे
महिला को पीयूष जैन नाम के शख्स से मिलवाया गया, जिसे BITS में गेस्ट लेक्चरर और मोटिवेशन स्पीकर बताया गया। भरोसा होने के बाद उन्होंने आरोपियों के बताए अनुसार किशोर कुणाल नाम के शख्स के बैंक खाते में तीन-तीन लाख दो बार में ट्रांसफर करते हुए कुल छह लाख रुपये भेज दिए। 9 अगस्त को जब लिस्ट आई तो बच्चों के नाम नहीं थे।

Leave a Reply