मार्च तक आएगा ब्रिक्स बैंक का रुपया आधारित बॉन्ड, जीएसटी राहत से बढ़ी डिमांड

व्यापार: जीएसटी दरों में कटौती से इस सीजन में उपभोक्ता व्यवहार में तेजी देखी जा रही है। इससे महानगरीय व उभरते बाजारों में त्योहारी मांग में 23-25 फीसदी की बढ़त हुई है। नवरात्र के पहले दिन बड़ी स्क्रीन वाले टीवी, मध्यम श्रेणी के फैशन और फर्नीचर सहित कई उच्च मांग वाली श्रेणियों में कर की दरें कम हो गई हैं। इससे उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिल रहा है।

जीएसटी के बदलावों ने खुदरा कीमतें कम करने के साथ खरीदारों को छूट की रणनीति से आगे बढ़कर अधिक खरीदारी करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। इससे टियर-2 और टियर-3 शहरों की भागीदारी बढ़ी है और विवेकाधीन खर्च में वृद्धि को बढ़ावा मिला है। रेडसीर के अनुसार, बड़े टीवी पर जीएसटी को 28 से घटाकर 18 फीसदी करने से खुदरा कीमतों में 6 से 8 फीसदी की गिरावट आई है। इससे प्रीमियम मॉडलों की मांग बढ़ी है। 2,500 रुपये से कम कीमत वाली फैशन वस्तुओं पर 5 फीसदी जीएसटी से मध्यम बाजार के परिधानों की खरीदारी को बढ़ावा मिल रहा है। नवरात्र के पहले दो दिनों में बिक्री सालाना आधार पर 23-25 फीसदी बढ़ी है। यह पिछले साल की शुरुआत की तुलना में चार से पांच गुना अधिक है। यूजर फीडबैक से पता चला कि मांग इतनी ज्यादा थी कि कुछ एप्स ऑर्डर देने के कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गए।

ब्रिक्स समर्थित बैंक मार्च तक लाएगा रुपया आधारित बॉन्ड
ब्रिक्स देशों के समर्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) मार्च के अंत से पहले घरेलू बाजार में पहला भारतीय रुपया मूल्यवर्गित बॉन्ड जारी कर सकता है। इस योजना के लिए आरबीआई के साथ बात हो रही है। एनडीबी ने पहले चीनी युआन व दक्षिण अफ्रीकी रैंड मुद्रा में धन जुटाया है। बैंक पहली किस्त में 3-5 साल के बॉन्ड से 40 करोड़ डॉलर से 50 करोड़ डॉलर की रकम जुटा सकता है। यह योजना ऐसे समय में आई है जब चीन व भारत अपनी मुद्राओं की अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं व निवेशक विकसित बाजारों से परे अपनी परिसंपत्तियों में विविधता लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में चीन ने हांगकांग में युआन बॉन्ड के विकास का समर्थन करने के लिए उपाय शुरू किए। एनडीबी के मुख्य वित्तीय अधिकारी मोनाले रत्सोमा ने बृहस्पतिवार को कहा, एनडीबी भारत सरकार और नियामकों के साथ मिलकर भारतीय परियोजनाओं के लिए स्थानीय मुद्रा में वित्त पोषण प्रदान करने हेतु स्थानीय बाजारों से धन जुटाने की संभावनाओं पर काम कर रहा है।
 
सौर ऊर्जा कंपनी वॉरी की अमेरिका में जांच
अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या भारतीय सौर ऊर्जा कंपनी वारी एनर्जीज ने चीन में निर्मित सेल और पैनलों पर अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए उन्हें भारत में निर्मित बताकर उन पर शुल्क लगाया है। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा ने वॉरी और अमेरिकन अलायंस फॉर सोलर मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड कमेटी के वकीलों को एक ज्ञापन में इस जांच का खुलासा किया। 

मुथूट फिनकॉर्प पर 2.7 लाख का जुर्माना
आंतरिक लोकपाल से जुड़े कुछ नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने मुथूट फिनकॉर्प लि. पर 2.7 लाख का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा, 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की वित्तीय स्थिति के वैधानिक निरीक्षण के बाद नोटिस जारी किया गया था। नोटिस पर कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद आरोप सही साबित हुए। इसलिए, कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है। 

अमेरिका से 196000 से अधिक वाहन वापस बुलाएगी बीएमडब्ल्यू
कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंजन में खराबी के बाद अमेरिका से अपने 1,96,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाएगी। इंजन में खराबी के कारण इसमें जंग लगने की समस्या से ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने कहा कि इसके चलते टोयोटा सुप्रा और 2022 बीएमडब्ल्यू 230 आई वाहनों सहित कई मॉडलों पर प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply