राजस्थान में पुलिया हादसा, हवा में लटके यात्रियों की जान बची, ड्राइवर फरार

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस दौरान 30 लोगों की जान सांसत में आ गई। दरअसल, बूंदी डिपो से जयपुर जा रही रोडवेज बस घाड़ कस्बे के पास अचानक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया का डिवाइडर तोड़ते हुए झूल गई। इससे बस में सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे और देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त रोडवेज चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।

रोडवेज बस पुलिया से झूली
रोडवेज बस बूंदी से वाया घाड़ होते हुए जयपुर जा रही थी, तभी घाड़ के समीप अनियंत्रित होकर बीसलपुर बांध की नहर की पुलिया से गुजरते समय डिवाइडर से टकरा गई और झूल गई। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। वहीं बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बस में चढ़कर यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें निजी गाड़ियों से आगे गंतव्य तक पहुंचाया, तो किसी ने उन्हें सरोली मोड़ तक छोड़ने की व्यवस्था की।

रोडवेज चालक की बड़ी लापरवाही
यात्रियों का कहना है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या रोडवेज प्रशासन अपने चालकों पर कोई निगरानी रखता भी है या नहीं? इधर, बस चालक का मौके से फरार हो जाना भी गंभीर सवाल खड़े करता है। वह तो गनीमत रही कि बस पुलिया के नीचे नहीं गिरी, नहीं यह बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इससे पहले रोड़वेज बसों में अचानक आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। ऐसी घटनाएं रोड़वेज प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो चुके।

Leave a Reply