BSP नेशनल कोऑर्डिनेटर के साथ बदसलूकी पर भड़कीं मायावती, बोलीं- कांग्रेस ये गलत परंपरा डाल रही है
लखनऊ. राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में मंगलवार सुबह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर (bsp national coordinator) का मुंह काला (face blackened) करने और गधे पर बैठाकर घुमाने (paraded on donkey) के मामले की बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी निंदा की है. मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि कांग्रेस ये गलत परंपरा डाल रही है, लोग इसका जैसे को तैसा जवाब दे सकते हैं.
लोग जैसे को तैसा जवाब दे सकते हैं: मायावती
मायावती ने ट्वीट किया है, "कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है. कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है. जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं. अतः कांग्रेस पार्टी को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए.
बता दें ये घटनाक्रम जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय पर ही हुआ. यहां उत्तर प्रदेश से जयपुर पहुंचे नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत दो पार्टी पदाधिकारियों को कुछ बसपा कार्यकर्ताओं (BSP Workers) ने घेर लिया. टिकट बेचने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी गई. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुंह पर कालिख पोत कर दोनों के गले में जूते-चप्प्ल की माला पहनाई और गधे पर बिठाकर घुमाया भी. इस दौरान पदाधिकारी ऐसा नहीं करने और गोली मारने तक की गुहार लगाते नजर आए. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो (Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है.
पार्टी से दगाबाजी और टिकट बेचने का गंभीर आरोप
बीएसपी कार्यकर्ताओं ने इस घटनाक्रम के दौरान नेशनल कोऑर्डिनेटर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी को कमजोर करने और चुनाव में टिकट बेचने के गंभीर आरोप भी लगाए. इसके बाद मुंह पर कालिख पोत कर जूतों की माला पहनाई. गुस्साए कार्यकर्ता यही नहीं रुके उन्होंने गधे पर बैठाकर दोनों पदाधिकारियों का जुलूस भी निकाला.