मप्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, 12 मार्च तक पेश होगा बजट
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सबसे पहले सदन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। मध्य प्रदेश सरकार 12 मार्च को राज्य का बजट पेश करेगी। 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। वहीं, इस बार कांग्रेस सदन में हंगामा करने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत आज विधानसभा के पहले दिन किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करके की है।
पूर्व नेताओं को श्रद्धांजलि
विधानसभा में कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई पूर्व विधायकों के निधन पर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेयी, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर शोक जताया। सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए आभार प्रस्ताव पेश किया गया।
राज्यपाल का अभिभाषण
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को सस्ती दरों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें मात्र 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा युवाओं के समग्र सामाजिक विकास और महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक उन्नति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा
राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने आभार प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा होगी।
चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर भारत को बधाई
राज्यपाल पटेल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताई