CAA को लेकर कमलनाथ सरकार पर बरसे राकेश सिंह, जबलपुर हिंसा पर कही ये बात

इंदौर. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की इंदौर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने इंदौर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने कहा कि अब नागरिक संशोधन कानून बन गया है, ऐसे में उसका पालन करना हर नागरिका कर्तव्य है, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कह दिया कि हम उसको लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अधिकार ही नहीं है कि वो इसे लागू न होने दें. लेकिन जानबूझकर मध्य प्रदेश का वातावरण खराब हो ऐसी स्थितियों का निर्माण करने की कोशिश मध्य प्रदेश में भी रही है और देश में भी हो रही है.

'मुट्ठी भर लोग वातावरण खराब करना चाहते हैं'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि, 'ये मुट्ठीभर चुनिंदा लोग हैं जो वातावरण खराब करना चाहते हैं. वर्षों से इस बात की प्रतीक्षा हो रही थी कि ये कानून बने. मुस्लिम भाइयों से मैं कहना चाहता हूं कि इस कानून में कहीं कोई ऐसी बात नहीं है, जिससे किसी भी तरह से भारत में आपके अधिकारों का हनन होता हो.'

लोगों को भ्रमित किया जा रहा

राकेश सिंह ने कहा कि ये कानून केवल और केवल धार्मिक प्रताड़ना झेलकर देश के भीतर आए हिन्दू, सिख, जैन, पारसी, ईसाई समुदायों के लिए है, जो भारत में अपनी नागरिकता की वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरे हुए लोग भी समझेंगे कि उन्हें भ्रमित किया जा रहा है.

कांग्रेस पर लोगों को भड़काने का लगाया आरोप

जबलपुर में हुई हिंसा को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके परिणाम स्वरूप 20-25 पुलिस वाले घायल हुए हैं. इसके चलते वहां 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इसमे कुछ लोगों को भड़काने की कोशिश हो रही है और कांग्रेस इस काम को कर रही है. वो हिन्दू मुसलमानों के बीच दीवार खींचने की कोशिश न करें, बल्कि वो उनको समझाएं कि इस कानून से हमारे मुस्लिम भाइयों को कोई नुकसान नहीं है.'

जेपी नड्डा का कार्यक्रम

राकेश सिंह जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारियों का जायज़ा लेने इंदौर पहुंचे थे. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर उतरेंगे. उनकी स्वागत रैली बड़ा गणपति से शुरू होकर शुभकारज गार्डन पहुंचेगी. रैली के मार्ग में फूलों की वर्षा करने की भी तैयारी है हालांकि अभी तक प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी है.

Leave a Reply