कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने होली के मौके पर बड़ा बयान, कहा- जिन लोगों को होली के रंगों से परेशानी है, वे वे देश छोड़कर चले जाएं
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने होली के मौके पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें होली के रंगों से दिक्कत है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. संजय निषाद ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी निषाद समाज को एकजुट करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और निषाद पार्टी बीजेपी में रहते हुए भी अपनी पहचान बनाए रखेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी समाज के हित में काम करती रहेगी. इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर दावा किया कि उनकी पार्टी निषाद समाज का समर्थन कर बीजेपी को मजबूत करने की इच्छा के साथ आगे बढ़ेगी, वहीं अस्थिरता फैलाने वाली किसी भी रणनीति को नाकाम किया जाएगा।
होली और जुमे की नमाज पर बयान
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इस पर उन्होंने कहा, "जुमे की नमाज पढ़ने वाले गले मिलते हैं और होली मनाने वाले भी गले मिलते हैं. दोनों ही गले मिलने और खुशियां बांटने के त्योहार हैं. कुछ राजनेता हैं जो हमें गले नहीं लगने देना चाहते, वे इसमें जहर घोलते हैं, यह उन लोगों के लिए एक संदेश है." उन्होंने कहा, "आज एक खास वर्ग इतने सारे रंगों का इस्तेमाल करता है, रंग-बिरंगे कपड़े पहनता है, घरों को इतने सारे रंगों से रंगता है। वह वर्ग कभी रंगों से परहेज नहीं करता, लेकिन ये नेता हैं जो अलग तरह के रंग का जहर घोलकर काम करना चाहते हैं।"
"खुशियां बांटने का है त्योहार"
होली की खुशी पर उन्होंने कहा, "जब किसी देश की अर्थव्यवस्था सुधरती है, तो खुशियां अपने आप आ जाती हैं। वैसे भी भारतीय संस्कृति में त्योहार खुशियां बांटने का होता है। त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां लाने और एक-दूसरे को गले लगाने का होता है। त्योहार ऐसा अवसर होता है जब हम एक-दूसरे को गले लगाकर छोटी-छोटी कड़वाहटों को दूर करते हैं। यह सौभाग्य है कि हमारे जैसे लोग भारत में पैदा हुए, हम हर त्योहार पर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं।"