लखनऊ में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से नकदी और जेवरात पर हाथ साफ, CCTV फुटेज वायरल

राजधानी लखनऊ के गुडंबा के आदिल नगर में चोरों ने सरकारी शिक्षक के घर धावा बोला और दो लाख की नकदी व 42 लाख के जेवर चोरी करके फरार हो गये। घटना के समय पीड़ित सपरिवार वैवाहिक समारोह में शामिल होने गोरखपुर गये हुए थे।

आदिल नगर निवासी मोहम्मद अकबर अली सीतापुर में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। यहां वह सेवानिवृत्त शिक्षक पिता असगर अली, मां जन्नतुल निशा, पत्नी तमन्ना, बहन आफरीन बानो व बहनोई डॉ सईद के साथ रहते हैं। डॉ सईद एक हॉस्पिटल के संचालक हैं। अकबर अली ने बताया कि 23 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे वैवाहिक समारोह में शामिल होने पत्नी तमन्ना के साथ गोरखपुर गए थे।

पिता असगर अली मां जन्नतुल निशा व बहन आफरीन के साथ बहनोई डॉ सईद बसहा स्थित घर चले गये। 26 अक्तूबर को डॉ सईद घर देखने आए। उस समय घर में सब कुछ ठीक था। 29 अक्तूबर को शाम 7:30 बजे अकबर पत्नी के साथ घर वापस आए। मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर अलमारियों के लॉकर भी टूटे मिले। उसमें रखी नकदी व सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

जनवरी माह में हुई थी बहन व भाई की शादी
अकबर ने बताया कि जनवरी माह में उनकी व बहन तमन्ना का एक साथ विवाह हुआ था। मां के पुश्तैनी जेवरात के अलावा पत्नी तमन्ना व बहन आफरीन के सभी जेवर घर पर ही रखे हुए थे। चोरों ने सभी जेवर चोरी कर लिया। अकबर ने बताया कि चोरी गये जेवर की कीमत 40 लाख रुपये है। करीब दो लाख की नकदी भी चोरी हुई है।  

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया एक चोर 
अकबर ने बताया कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर घर की बाउंड्री फांद कर जाते हुए नजर आ रहा है। घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज टेढ़ी पुलिया अर्पित गुप्ता व सिपाही मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने गुडंबा थाने में चोरी की तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply