CBSE 10th Result 2017: कुछ ही देर में होंगे नतीजे घोषित

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) 10वीं के नतीजे आज कुछ ही देर में जारी करने वाला है। सी.बी.एस.ई. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नतीजे 12 बजे से पहले घोषित किए जाएगे। इस साल कुल 16,67,573 छात्र परीक्षा में बैठे थे। 12वीं कक्षा की तर्ज पर 10वीं के छात्रों को भी मॉडरेशन पॉलिसी का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थी। छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई 10वीं में 96.36% लड़कियों और 96.11% लड़के पास हुए थे। 2015 के मुकाबले 2016 में 8.5% ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे।

सीबीएसई 10वीं में इस साल 7,81,463 बच्चों ने स्कूल आधारित परीक्षा में और 8,86,506 बच्चों ने बोर्ड सहित कुल 16,67,573 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में हिस्‍सा लिया है.

पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो सीबीएसई 10वीं 2016 में 96.21 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी. इस दौरान 14,96,066 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. इसके साथ ही सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट भी 28 मई को जारी हो चुका है.

क्यों हो रही देर ?

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को इस साल रिजल्‍ट के लिए इंतजार करना पड़ा है. पांच राज्‍यों में हुए चुनावों के अलावा मॉडरेशन पॉलिसी को खत्‍म करने के सीबीएसई के फैसले के खिलाफ हाल ही में हाईकोर्ट ने फैसला भी दिया था, इससे भी रिजल्‍ट लेट हुआ. इस पर भी काफी विवाद रहा था. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर इस साल इस पॉलिसी को बहाल करने के निर्देश दिए.


छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in के अलावा examresults.net और result.nic.in पर जाकर भी अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

वेबसाइट के अलावा इस तरीके से भी देख सकते हैं 10th का रिजल्ट

आईवीआर सिस्टम: इसमें कॉल करके रिजल्ट की जानकारी दी जाती है. आप इन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं- 011-24357276, 011-28127030 (एमटीएनएल), 55530 (आइडिया), 54321223 (टाटा टेलीसर्विस) और 54321202 (एयरटेल)

एसएमएस: एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए आप ‘cbse 10 [अपना रोल नंबर]’ लिखकर 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया) पर मैसेज कर सकते हैं.

Leave a Reply