CG Weather News: पहले राहत, फिर बढ़ेगी ठंड—पारा फिर गिरेगा

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इससे शीत लहर से कुछ हद तक राहत मिलेगी। हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है, क्योंकि इसके बाद ठंड के फिर से तेज होने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहले चरण में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। इसके तुरंत बाद अगले दो दिनों में ठंड फिर जोर पकड़ सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना जताई गई है। यानी लोगों को पहले हल्की गर्माहट और फिर अचानक ठंड का सामना करना पड़ सकता है। CG Weather News में इस बदलाव को साफ तौर पर रेखांकित किया गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। दुर्ग संभाग के एक-दो इलाकों में शीत लहर दर्ज की गई, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस हुआ। फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय साइनो सिस्टम नहीं है, इसलिए कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
राजधानी रायपुर की बात करें तो 21 जनवरी की सुबह हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रह सकता है।
