जीत के जश्न में चैंपियन तिकड़ी ने मजाक उड़ाया PAK का, अबरार की मिमिक्री की

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया का जश्न देखने लायक था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न केवल मैदान पर बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

अबरार को इस प्रकार चिढ़ाया
इस छोटे लेकिन मजेदार वीडियो में तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की नकल करते हुए नजर आए। मैच के दौरान और इससे पहले अबरार ने अपनी खास स्टाइल वाली एग्रेसिव सेलिब्रेशन दिखाई थी, लेकिन फाइनल में भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी उसी अंदाज में उन्हें ट्रोल करते हुए दिखे। हर्षित, जितेश और अर्शदीप कैमरे के सामने अबरार की तरह हाथ फैलाकर जश्न मनाने का अभिनय करते हैं, वहीं संजू सैमसन पास खड़े होकर हंसते हुए उन्हें चियर करते हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में हंसी और तालियां सुनाई देती हैं, जो साफ दिखाता है कि पूरी टीम जीत के इस मौके को इंजॉय कर रही थी।
 
भारत का पाकिस्तान पर दबदबा
टीम इंडिया का इस तरह का जश्न पाकिस्तान पर उनकी दबदबे वाली जीत का सबूत है। मैच में भारत ने शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी ने मैच पलट दिया। आखिर में रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर फाइनल का रोमांचक अंत किया और ट्रॉफी भारत के नाम हुई।

कुलदीप यादव ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को झकझोर दिया था। वहीं बुमराह ने भी डेथ ओवर्स में सटीक गेंदबाजी कर रन रोकने में अहम योगदान दिया। सैमसन विकेट के पीछे बेहतरीन रहे और अहम मौकों पर कैच पकड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों की उम्मीदें तोड़ दीं।

भारत ने जीता फाइनल
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में केवल 146 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। तिलक वर्मा ने जुझारू पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। जीत दिलाने वाला चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू का चौका लगते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम और मैदान में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना उत्साह छुपा नहीं सके। तिलक ने बल्ला लहराकर जश्न मनाया, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मायूस नजर आए।

Leave a Reply