RBI हॉलिडे लिस्ट चेक करें

नई दिल्ली। Bank Holidays in May 2024: मई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में मई महीने के शुरू होने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) जारी कर दी है। वैसे तो हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को बैंक में छुट्टी होती है।  

अगर आप भी मई में किसी काम से बैंक जाने वाले हैं तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके शहर में बैंक बंद तो नहीं है।

14 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार मई 2024 (May 2024) में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। महाराष्ट्र दिवस, लोक सभा चुनावों, अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा आदि की वजह से मई में बैंक बंद रहने वाले हैं। बता दें कि सभी राज्यों के बैंक हॉलिडे अलग होते हैं। चलिए, जानते हैं कि मई में कब और किस राज्य के बैंक बंद रहेंगे।

मई 2024 के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट

1 मई 2024-  महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेंगे।

5 मई 2024- इस दिन रविवार की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।  

7 मई 2024- लोकसभा चुनावों का तीसरा चरण 7 मई को है। ऐसे में चुनावी मतदान की वजह से अहमदाबाद, भोपाल, पणजी, और रायपुर के बैंक में कोई कारोबार नहीं होगा।

8 मई 2024- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर कोलकाता में बैंक हॉलिडे है।

10 मई 2024- अक्षय तृतीया के मौके पर बेंगलुरु के बैंक में कोई कारोबार नहीं होगा।

11 मई 2024– मई का दूसरे शनिवार की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

12 मई 2024- इस दिन रविवार की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।  

13 मई 2024- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के कारण श्रीनगर में बैंक हॉलिडे है।

16 मई 2024- स्टेट डे के मौके पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे है।

19 मई 2024– इस दिन रविवार की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।  

20 मई 2024- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण बेलापुर, मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।

23 मई 2024- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे है।

25 मई 2024- मई का चौथा शनिवार की वजह से इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

26 मई 2024-  इस दिन रविवार की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।  

बैंक हॉलिडे वाले दिन मिलती है ये सर्विस

बैंक हॉलिडे वाले दिन भी ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक एटीएम में जाकर कैश विड्रॉ कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Leave a Reply