छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ-सट्टा का रिकार्ड, NCRB ने बताया देश में नंबर वन

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की नई रिपोर्ट 2023 में छत्तीसगढ़ को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिसमें ऑनलाइन सट्टा और जुआ के मामले में देश भर में छत्तीसगढ़ नंबर वन है. प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा-जुआ के 52 केस दर्ज किए गए हैं. जो देश भर में सबसे ज्यादा है.

ऑनलाइन सट्टा और जुआ के मामले में छत्तीसगढ़ नंबर वन
ऑनलाइन सट्टा-जुआ के मामलों में देश भर में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है. यहां ऑनलाइन सट्टा में 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश 11 और तीसरे पर महाराष्ट्र 10 है. इसी तरह बुजुर्गों के खिलाफ हत्या में भी छत्तीसगढ़ आगे है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में भी राज्य सबसे आगे है.

NCRB की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा
दरअसल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट-2023 में इस हुआ है. रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई. देश के गिने-चुने राज्यों में ऑनलाइन सट्टा-जुआ पर कार्रवाई चल रही है. इसमें छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है, क्योंकि यहां लगातार महादेव सट्टा एप और उससे जुड़े अन्य एप पर कार्रवाई हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 2023 में 67961 केस दर्ज हुए हैं. 2022 में 73822 और 2021 में 70519 केस दर्ज हुए थे.

बुजुर्ग की हत्या के मामले भी ज्यादा
बुजुर्ग राज्य में सुरक्षित नहीं राज्य में 73 बुजुर्गों पर जानलेवा हमले हुए, जिनमें उनकी मौत हुई. इसमें हत्या दर (प्रति एक लाख लोगों पर) 3.6 रही, जो राष्ट्रीय औसत 1.2 से तीन गुना है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध की दर 89.7 प्रति लाख है, जो राष्ट्रीय औसत 76.3 से कहीं अधिक है.

Leave a Reply