मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बोले- दुनिया में RSS की बराबरी कोई नहीं कर सकता

राजस्थान विधानसभा: विधानसभा में बुधवार को विनियोग एवं वित्त विधेयक पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। बजट बहस के जवाब के दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शुरुआत में सीएम ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर कटाक्ष किया। इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट बहस भाषण में कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।

अधूरी तैयारी के साथ आया विपक्ष- सीएम

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष अधूरी तैयारी के साथ बोल रहा है, अब जनता ने उनके लिए मन बना लिया है। कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि ये गलियां, ये चौबारे, यहां दोबारा मत आना। उन्होंने कहा कि आजकल नेता प्रतिपक्ष को अलवर से ज्यादा भरतपुर से लगाव हो गया है, वे हर बात के संदर्भ में भरतपुर का नाम लेते हैं, अब उनका भरतपुर से लगाव है या मुझसे, पता नहीं या मेरे बंशीवाला ने भी उन्हें आकर्षित कर लिया है।

गोविंद सिंह डोटासरा पर कटाक्ष

अपने भाषण की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने गोविंद डोटासरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा में इस सत्र में पहली बार कुर्सी को आंसुओं की धारा के रूप में गिरते देखा है, विपक्ष के लोगों ने अनावश्यक विवाद और शोरगुल करके सदन की गरिमा को गिराया है, अब सदन सही तरीके से चल रहा है, इसके लिए मैं किसका धन्यवाद करूं, विधानसभा अध्यक्ष का या उनका जो 2 सप्ताह से अदृश्य हैं। आपको बता दें कि डोटासरा कुछ दिनों से सदन में नहीं आ रहे हैं।

कांस्टीट्यूशन क्लब पर क्या बोले सीएम?

सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांस्टीट्यूशन क्लब बनवाया था, हमने इसका उद्घाटन किया, लेकिन विपक्ष ने इसका बहिष्कार कर दिया। क्या विपक्ष का बहिष्कार करना सही है? उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए। अगर विपक्ष के नेता कांस्टीट्यूशन क्लब के शुभारम्भ में आते तो उनकी मौजूदगी देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी लोकसभा अध्यक्ष के सामने होती। उन्हें भी बात करने का मौका मिलता, लेकिन लगता है कि पार्टी की अदृश्य शक्ति के षडयंत्र ने उन्हें इससे वंचित कर दिया। हमारी सहानुभूति विपक्ष के नेता के साथ है। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता देखती है कि हमारा काम किसने किया।

विपक्ष सिर्फ आंकड़े लेकर बैठा है। सीएम ने दावा किया कि हमारा कोई भी काम ऐसा नहीं होगा कि कोई हमारे काम पर उंगली उठाने की हिम्मत कर सके। हम जिस संकल्प के साथ सदन में आए हैं, उसे पूरा करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। जीएसटी पर सीएम ने ये दिया जवाब: सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि जीएसटी की मौजूदा दर की बात करें तो भी हम लक्ष्य हासिल करेंगे। अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, युवाओं को रोजगार देना जरूरी है, जो काम कांग्रेस सरकार ने अपने आखिरी साल में किया, वो अपने पहले साल में ही कर दिखाया। सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जो नीतियां जारी की हैं- राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन योजना, नई खनिज नीति, राजस्थान एकीकृत ऊर्जा नीति, राजस्थान टेक्सटाइल नीति, राजस्थान युवा नीति एवं विकास योजना, ये सभी हमारे लक्ष्य के अंतर्गत आती हैं। ऐसी नीतियां वही लाते हैं, जिनके मन में कुछ करने का माद्दा होता है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम भी ऐसा करेंगे। सीएम भजनलाल ने कहा कि हम सबने देखा है कि पिछले 70 सालों में देश में क्या हुआ। गरीबों के नाम पर ठगा गया है। आज अगर हम 100 रुपए भेजते हैं तो गरीबों के खाते में सिर्फ 100 रुपए ही जाते हैं।

राइजिंग राजस्थान पर दी गई प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान का निवेश सम्मेलन सरकार की मंशा को दर्शाता है कि हम निवेश बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हम सिर्फ चुनावी फायदे के लिए काम नहीं करते। पिछली सरकार ने अपने 5 साल में सिर्फ एक बार आखिरी साल में निवेश लाने की कोशिश की थी। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं विपक्ष के नेता से कहना चाहूंगा कि अगर उनकी सरकार के दौरान भी ऐसी निगरानी नीति बनाई गई होती तो निश्चित तौर पर राजस्थान की जनता को फायदा होता। हम राजस्थान की जनता को बताएंगे कि निवेश सम्मेलन में जो एमओयू आए थे, उनमें से कितने लागू हो चुके हैं और तारीख भी तय हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में निवेशकों को चेहरे के आधार पर योजनाएं आवंटित की जाती थीं, हम नीतियों के आधार पर जमीन आवंटित कर रहे हैं।

आईफा पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार

सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान देश ही नहीं बल्कि दुनिया में पर्यटन के मामले में नंबर वन है, आईफा के जरिए राजस्थान की विरासत का गुणगान हुआ है। उन्होंने कहा कि आईफा के जरिए राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां कीं जो उनकी आदत है। दूसरी ओर आईफा के आयोजन को लेकर विपक्ष के आरोपों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को पंख देने का काम कर रहे हैं। पर्यटन के मामले में राजस्थान देश का पहला राज्य है।

जूली की आरएसएस पर टिप्पणी पर ये दिया जवाब

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई संगठन नहीं होगा जो आरएसएस का मुकाबला कर सके। उन्होंने अपनी दो-तीन पीढ़ियां बिता दी हैं। वहां जाति और धर्म नहीं देखा जाता। इतना काम करते हुए वे इस देश और समाज को दिशा देने का काम भी कर रहे हैं। वे भारत माता के सच्चे भक्त के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ में काम करते हुए 40 साल बीत गए और हम उस व्यक्ति के बारे में नहीं जानते कि उसकी जाति क्या है। सीएम ने कहा कि अगर कोई ऐसी बात कहता है तो दिल को दुख होता है। दुनिया में ऐसा कोई संगठन नहीं है जो आरएसएस की बराबरी कर सके।

विधायक निधि पर विपक्ष पर निशाना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम विधायकों को खूब पैसा दे रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि विधायक निधि के लिए हमसे कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधायक निधि के तहत 23 करोड़ रुपए दिए हैं, जबकि ऐसा पहले कब हुआ! कांग्रेस के शासन में सामाजिक सुरक्षा राशि चार महीने देरी से जारी होती थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने देश के क्रिकेट कप्तान को भी नहीं बख्शा। बेतुकी टिप्पणियां करना कांग्रेस की आदत बन गई है।

Leave a Reply