मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, जामुन और कदम्ब के पौधे रोपे

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में बरगद, जामुन और कदम्ब के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालक सक्षम चौहान और वृतांशु भारद्वाज ने भी अपने जन्म-दिन पर पौध-रोपण किया। सक्षम के साथ उनके पिता बृजेन्द्र सिंह चौहान और वृतांशु के साथ उनके परिजन मनु देव भारद्वाज, कामना चतुर्वेदी और वंदना शुक्ला ने भी पौधे लगाए।
 

Leave a Reply