CM गहलोत ने डूडी की राजनीतिक हत्या का प्रयास किया, बेटे की खातिर RCA से भी धकेला- बेनीवाल

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) में चल रही एक दूसरे को पटखनी देने की राजनीति में बुधवार को नया मोड़ आया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर गंदी राजनीति का आरोप लगाते हुए बेटे वैभव गहलोत के लिए जाट नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) को पीछे धकेलने की बात कही है. बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव में नोखा से डूडी के हार को भी गहलोत की साजिश बताया है और कहा है कि गहलोत ने डूडी को हराकर उनकी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया था. इस मुद्दे पर बेनीवाल ने अपनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) में एकजुट होने का आह्वान किया है.
जयपुर के SMS स्टेडियम में आंदोलन की तैयारी
सांसद बेनीवाल ने देर रात फेसबुक के जरिए सभी आरएलपी कार्यकर्ताओं से सुबह 10 बजे अधिक से अधिक संख्या में एसएमएस स्टेडियम पहुंचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि SMS स्टेडियम पहुंचने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. सूत्रों के अनुसार बेनीवाल आरसीए चुनाव में डूडी को आउट करने को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.
वैभव का निर्वाचन अलोकतांत्रिक, असल दावेदार को पीछे धकेला
गहलोत को तानाशाह मुख्यमंत्री बताते हुए बेनीवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में नोखा सीट से रामेश्वर डूडी को हराकर उनकी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया था. अब निज स्वार्थ के लिए राजस्थान क्रिकेट ऐशोशियन (RCA) के अध्यक्ष पद पर खुद के पुत्र को गैर लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित करवाकर असल दावेदार रामेश्वर डूडी को पीछे धकेलने का कार्य किया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Leave a Reply