CM योगी से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हुआ कमलेश तिवारी का परिवार, 11 बजे होगी मुलाकात
लखनऊः हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलने के लिए लखनऊ के लिए निकल चुके हैं. कमलेश तिवारी का परिवार आज सुबह 11 बजे लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग पर CM योगी से मुलाकात करेंगे, जहां वह उनके सामने अपनी मांग रखेंगे.
बता दें इससे पहले शनिवार को कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम और आइजी जोन एसके भगत सीतापुर के महमूदाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने परिवार की मुलाकात योगी आदित्यनाथ से कराने सहित नौ मांगों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुआ, जिसके बाद शनिवार दोपहर को कमलेश तिवारी के बड़े बेटे सत्यम तिवारी ने उन्हें मुखाग्नि दी.
गौरतलब है कि हिंदू समाज पार्टी के नेता और हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. भगवा वस्त्र पहने हमलावर मिठाई का डिब्बा सौंपने के बहाने खुर्शीद बाग इलाके में स्थित तिवारी के कार्यालय में घुसे थे.