सीएम मोहन यादव आज बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को देंगे कई सौगात

 भोपाल।   सीएम मोहन यादव, बुधवार को भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को कई सौगात देने वाले हैं. यूनिवर्सिटी में नवीन कन्या छात्रावास, एम्फीथिएटर भवन और आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सिंहस्थ महाकुंभ की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. कुंभ के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे. इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली जाएंगे, यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम

बुधवार को सीएम मोहन यादव साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए होने वाली तैयारियों का जायजा लेंगे. कार्यों को पूरा करने की रफ्तार तेज करने और समय सीमा में पूरा करने पर सीएम निर्देश दे सकते हैं. सभी कार्यों को दिसंबर 2027 तक पूरा करने की डेडलाइन रखी गई है. वहीं शिप्रा नदी के किनारे स्थित घाट और मंदिरों को 6 लेन हाईवे से जोड़ा जाएगा. वहीं हाईवे से जोड़ने के लिए 194 करोड़ रुपये की लागत से एमआर-22 विकसित किया जाएगा.

दिल्ली में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे

भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होंगे. यहां धार में स्थापित होने जा रहे पीएम मित्रा पार्क को लेकर इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर मंथन होगा. दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर रवाना होंगे. यहां से उज्जैन जाएंगे, यहीं रात्रि विश्राण करेंगे. 4 सितंबर को सीएम उज्जैन को करोड़ों रुपये की कई सौगात देंगे.

Leave a Reply