CM नीतीश कुमार ने फिर लिया एक्शन, विधायक समेत 5 लोगों को JDU से किया सस्पेंड

नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar elections) की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार पार्टी की सफाई करते हुए दिख रहे हैं। लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को विधायक गोपाल मंडल सहित 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने इसके लिए पत्र जारी किया।
जेडीयू से भागलपुर में गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और गायघाट के प्रभात किरण को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
इससे पहले शनिवार को नीतीश कुमार ने पार्टी के विरुद्ध जाकर काम करने वाले 11 लोगों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। इसमें पूर्व मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग और जमालपुर से विधायक शैलेश कुमार भी शामिल थे। दो दिनों में कुल 16 लोगों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।
दो दिन में 16 पर गिरी गाज
शैलेश कुमार- पूर्व मंत्री, जमालपुर, मुंगेर.
संजय प्रसाद- पूर्व एमएलसी, चकाई, जमुई.
श्याम बहादुर सिंह- पूर्व विधायक, बडहरिया, सीवान.
रणविजय सिंह- पूर्व एमएलसी, बड़हरा, भोजपुर.
सुदर्शन कुमार- पूर्व विधायक, बरबीधा, शेखपुरा.
अमर कुमार सिंह- साहेबपुर कमाल, बेगूसराय.
डॉ. आसमा परवीन- महुआ, वैशाली.
लब कुमार- नवीनगर, औरंगाबाद.
आशा सुमन- कदवा, कटिहार.
दिव्यांशु भारद्वाज- मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण.
विवेक शुक्ला- जिरादेई, सीवान.
नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर,
हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा,
संजीव श्याम सिंह, पूर्व एमएलसी, गया जी
महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक गायघाट
प्रभात किरण, मुजफ्फरपुर
