संचार मंत्री सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में प्रमुख स्टॉलों का किया दौरा

नई दिल्ली । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज यशोभूमि, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत के डिजिटल परिवर्तन को सशक्त करने वाली प्रौद्योगिकियों और नवाचारों का जीवंत प्रदर्शन देखा।
मंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत दूरसंचार विभाग (डीओटी) मंडप के उद्घाटन से की, जहाँ डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रमुख पहलों को प्रस्तुत किया गया। उन्होंने 4जी और 5जी नेटवर्क के विस्तार, भारतनेट परियोजना की प्रगति, टेलीकॉम स्टार्टअप एक्सेलरेटर और स्वदेशी दूरसंचार विनिर्माण एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाली पहलों पर आधारित प्रदर्शनियों को देखा।
मंत्री ने देश भर में किफायती कनेक्टिविटी, डिजिटल समावेशन और मज़बूत दूरसंचार अवसंरचना को सक्षम बनाने में दूरसंचार विभाग के निरंतर प्रयासों की सराहना की। मंत्री ने डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और नागरिक सुरक्षा को बढ़ाने में दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल और ऐप की भूमिका की सराहना की।
सी-डॉट पैवेलियन में, मंत्री ने 4जी, 5जी और उपग्रह संचार के साथ-साथ प्रारंभिक चरण की 6जी तकनीकों में स्वदेशी रूप से विकसित समाधानों का प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ बातचीत की। उन्होंने भारत के आत्मनिर्भर डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने वाले अनुसंधान, नवाचार और सुरक्षित दूरसंचार समाधानों को आगे बढ़ाने में सी-डॉट की भूमिका की सराहना की।

मंत्री सिंधिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), क्लाउड कंप्यूटिंग और ग्रीन टेलीकॉम जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहे उद्योग जगत के दिग्गजों, स्टार्टअप संस्थापकों और नवप्रवर्तकों से भी मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग जैसी अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के मंडपों का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने 5जी परिनियोजन, नेटवर्क आधुनिकीकरण और अगली पीढ़ी की दूरसंचार तकनीकों में उनके नवीनतम समाधानों की समीक्षा की। मंत्री ने उनकी नवाचार की भावना और वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भारत को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की प्रशंसा की।

मंत्री सिंधिया ने डॉ. नीरज मित्तल और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ आईएमसी 2025 में तेजस नेटवर्क्स की अगली पीढ़ी के ओजस64, एक अत्याधुनिक 64T64आर मैसिव एमआईएमओ (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) रेडियो का अनावरण किया। ओजस64 एक अत्याधुनिक 5जी मैक्रो रेडियो है जो 320वाट तक की आउटपुट पावर प्रदान करता है, मल्टी-गीगाबिट स्पीड और महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रल दक्षता में सुधार करता है, जबकि यह सब इसके कार्बन फुटप्रिंट को कम करता है। तेजस नेटवर्क्स के लॉन्च पर बधाई दी । उन्होंने कहा, तेजस नेटवर्क लगातार उन्नत वायरलेस संचार में नए मानक स्थापित कर रहा है, जिससे भारत उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जो 5जी  और 5जी-एडवांस्ड नेटवर्क के लिए जटिल मैसिव एमआईएमओ रेडियो डिजाइन और निर्माण करने में सक्षम हैं

Leave a Reply