कल ही निपटा लें बैंक के जरूरी काम, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे सरकारी बैंक; 27 जनवरी को महा-हड़ताल

रांची: बैंक उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। सरकारी बैंकों में कामकाज से जुड़े लोगों को 24 से 27 जनवरी तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक कर्मियों की हड़ताल और लगातार छुट्टियों के कारण इस दौरान बैंक बंद रहेंगे।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी को एक दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों के करीब आठ लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे।

चार दिन लगातार बैंक बंद रहने का कारण यह है कि इस महीने 24 जनवरी को दूसरा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 27 जनवरी को बैंक हड़ताल है। यूनियन नेताओं प्रकाश उरांव और एमएल सिंह के अनुसार, सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग के चलते यह आंदोलन किया जा रहा है। वर्तमान में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंकों में छुट्टी रहती है।

लगातार चार दिन बैंक बंद रहने से चेक क्लियरेंस, नकद निकासी और शाखाओं से जुड़े अन्य जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और डिजिटल लेनदेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। बैंक यूनियनों ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग काम समय रहते निपटा लें।

इस हड़ताल का असर पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा, इसलिए जरूरी लेनदेन पहले निपटाना ही समझदारी होगी। ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाओं का सहारा लेकर अपनी वित्तीय गतिविधियों को सुचारू रखना चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply