वोट चोरी मामले पर भी सरकार को घेरेगी कांग्रेस – टीकाराम जूली

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार शाम कांस्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की। बैठक में पंचायत चुनाव, स्मार्ट मीटर, जर्जर स्कूल, कानून व्यवस्था, अतिवृष्टि और फसल नुकसान जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

बैठक करीब एक घंटे चली, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। विधायकों ने वोट चोरी के मामलों को भी सदन में प्रमुखता से उठाने की राय दी।

"माइक बंद कर सकते हैं, आवाज नहीं" – जूली

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में टीकाराम जूली ने कहा –
"सदन में हमारा माइक बंद कर सकते हैं, लेकिन हमारी आवाज बंद नहीं कर सकते। हम सरकार को प्रश्नकाल और उसके बाद 295 सहित अन्य विधायी साधनों से घेरेंगे।"

राहुल गांधी विवाद पर बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में जूली ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी को गाली नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विवादित बयान के पीछे भाजपा का हाथ है। "गाली देने वाला व्यक्ति कांग्रेस का नहीं, बल्कि भाजपा का कार्यकर्ता था, जिसे मीटिंग में भेजा गया और वह गाली देकर चला गया," जूली ने कहा।

"कांग्रेस राज में अपराधों का गढ़ था प्रदेश" – बेढम

इस बीच गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान अपराधों का गढ़ बन चुका था। "महिला अत्याचार के मामलों में तो प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंच गया था," उन्होंने कहा।

Leave a Reply