शादी से पहले हत्या की साजिश: पुणे की महिला ने दी सुपारी, पांच आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ही होने वाले पति को जान से मरवाने की कोशिश की. लेकिन उसकी इस करतूत का जब पता चला तो वह रातोरात कहीं गायब हो गई. हालांकन, महिला ने अपने मंगेतर को मारने के लिए जिन पांच लोगों को सुपारी दी थी, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, अहिल्यानगर जिले की एक महिला की शादी 23 वर्षीय सागर कदम के साथ तय हुई थी. दोनों का पहले से ही अफेयर था. सागर रसोइए की नौकरी करता था. कुछ दिन में दोनों वैवाहिक बंधन में बंधने वाले थे. मगर महिला सागर कदम के साथ शादी करने को इच्छुक नहीं थी. वो उससे बोर हो चुकी थी. लेकिन शादी से मना भी नहीं कर पा रही थी.

बाद में उसने यह बात हिम्मत करके मंगेतर को बताई. लेकिन मंगेतर ने शादी तोड़ने से इनकार कर दिया. बस यही बात महिला को नागवार गुजरी. इसलिए उसने क्राइम का रास्ता पकड़ा. महिला ने अपने ही मंगेतर की हत्या करवाने का प्लान बनाया. अपने ही पांच साथियों को 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी. कहा- मेरे होने वाले पति को मार डालो.

पुलिस के मुताबिक, सागर बानेर में एक फास्ट फूड रेस्तरां में रसोइया है. महिला के कहने पर उसके पांच साथियों ने यवत के पास खामगांव में सागर की बेदर्दी से पिटाई की. अहिल्यानगर के कर्जत तालुका के रहने वाले सागर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सागर कदम ने पुलिस को बताया कि हमलावर कह रहे थे कि पैर तोड़ दो ताकि यह शादी में शामिल न हो सके.

1 एक अप्रैल को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. सागर कदम ने पुलिस को यह भी बताया कि 21 और 22 फरवरी को अज्ञात नंबर से धमकी भी मिल चुकी है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची और वारदात में शामिल महिला के चचेरे भाई को दबोचा. पूछताछ में आरोपित ने मामले का खुलासा कर दिया.

गैराज मालिक से भी प्रेम संबंध

पुलिस की मानें तो महिला का श्रीगोंडा के एक गैराज मालिक के साथ भी प्रेम संबंध था. वो बाद में गैराज मालिक से शादी करना चाहती थी, न कि सागर से. पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है. 21 फरवरी को सागर और महिला का प्री-वेडिंग फोटोशूट था. इस दौरान महिला ने सागर से कहा था मैं शादी नहीं करना चाहती हूं. यह बात परिवार को बता दीजिए. मगर सागर ने ऐसा करने से मना कर दिया था.

पुणे लौटते वक्त रास्ते में की गई पिटाई

सागर के इनकार करने के बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने की साजिश रची. 27 फरवरी को मंगेतर ने सागर से फिल्म देखने की इच्छा जताई. दोनों ने पुणे में फिल्म देखी. बाद में सागर ने अपनी प्रेमिका को शाम साढ़े सात बजे खामगांव के पास रिश्तेदार के घर पर छोड़ा. वहां से लौटते वक्त रास्ते में आरोपियों ने सागर की पिटाई की और शादी न करने की धमकी दी.

Leave a Reply