निगम अमले ने की सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, 04 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला
भोपाल। नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, डिवाईडर, सेंट्रल वर्ज, बिजली के पोल आदि पर बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार सामग्री लगाकर सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के जोन क्र. 14 के अमले ने जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 41 प्रकरणों में 04 हजार 100 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की और अवैध रूप से लगाई गई प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के जोन क्र. 14 के अमले ने मंगलवार को वार्ड क्र. 56, 57, 60 एवं 61 के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 80 फिट रोड, एम्स अस्पताल रोड, अवधपुरी थाना, एम.वी.एम. रोड आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगे 25 विज्ञापन बोर्ड हटाए और 41 प्रकरणों में 04 हजार 100 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की।