कफ सिरप मामला: सरकार का बड़ा एक्शन, मुख्य सचिव अनुराग जैन के नेतृत्व में हाई लेवल कमेटी गठित
भोपाल। कफ सिरप मामला सामने के बाद से राज्य सरकार लगातार कड़े एक्शन ले रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव अनुराग जैन करेंगे। ये समिति दवाओं के दुरुपयोग, अवैध ड्रग व्यापार और मादक पदार्थों की खेती पर रोक लगाने समेत कई कार्य करेगी।
कफ सिरप से जुड़े मामले में निगरानी
ये कमेटी राज्य में ड्रग कानूनों को पूरे राज्य में लागू कराने के लिए अलग-अलग विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेगी। राज्य सरकार का मानना है कि इससे ड्रग्स खरीद-बिक्री पर नियंत्रण और एंटी नार्कोटिक्स मामले में मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही कफ सिरप और अन्य नशीली दवाओं से जुड़े मामले में निगरानी रखी जा सकती है।
समिति क्या-क्या करेगी?
राज्य में नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन
नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए रणनीति बनाना
मादक पदार्थों के खेती के विकल्प के बारे में कार्यक्रम तैयार करना
नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर से जुड़ी नीतिगत और रीजनल समस्याओं का समाधान करना
इस कमेटी में कौन-कौन रहेगा?
इस समिति में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इस समिति की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन करेंगे। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (होम, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, फॉरेस्ट, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, वाणिज्यिक कर, एजुकेशन डिपार्टमेंट), पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय, भोपाल), अतिरिक्त महानिदेशक (डीआरआई) समेत कई अधिकारी रहेंगे।