अवैध कब्जों और मीट दुकानों के खिलाफ पार्षदों ने छेड़ी मुहिम, बैठक में रखी अपनी बात

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय परिसर में चेयरमैन पुनीत शर्मा के नेतृत्व में निगम पार्षदों के वार्डो में समस्याओं का समाधान करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर उप चेयरमैन मुकेश बंसल, उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा, पूर्व चेयरमैन और कई पार्षद मौजूद रहे.पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने कहा कि जोन में पार्षदों के वार्डो में समस्याओं को दूर करने के लिए बैठक का आयोजित किया जाता है, साथ ही बैठक में प्रत्येक पार्षदों को अपनी वार्डो की समस्याओं को अवगत कराने के बाद सभा को अधूरा छोड़कर जाने का व्यवहार सही बात नहीं है.

वार्डो में गंदगी की समस्या का उठा मुद्दा : इस बैठक में निगम पार्षद मोहनी जीनवाल, पार्षद वीरसिंह पंवार ने उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उपायुक्त की कड़ी मेहनत के बाद आज के समय में दोनों वार्डो को समस्याओं से निजात मिल चुकी है, लेकिन डीडीए विभाग अधिकारियों की लापरवाही के कारण वार्डो में गंदगी की समस्या बनी हुई है, साथ ही दिलशाद गार्डन और सीमापुरी इलाके में शाम ढलते ही सड़को पर दर्जनों से अधिक मीट की रेहड़ियो वालो का जमावड़ा लगा रहता है.

वार्डो में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा : सभी पार्षदों ने चेयरमैन पुनीत शर्मा और उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा से अपील करते हुए कहा कि रोजाना शाम ढलते ही वार्डो में सड़को पर अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो जाती है. प्रत्येक पार्षदों ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि विभाग अधिकारियों द्वारा रोजाना शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक सर्च अभियान चलाया जाए, ताकि वार्डो को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके.

सादतपुर वार्ड में नालों की सील्ट सड़कों पर पड़े रहने पर चर्चा :एक पार्षद ने कहा कि सादतपुर वार्ड में नालों की सील्ट सड़को पर पड़ी रहती है, जिस कारण वार्ड में गंदगी फैली हुई है, जिससे गंदगी के कारण मच्छर पनपने का भय बना रहता है, क्योंकि सड़को पर सील्ट पड़ी रहती है, लेकिन विभाग द्वारा सड़को से सील्ट का उठाया जाना जरूरी नहीं समझा जा रहा है, साथ ही मानसून के मौसम की स्थिति को देखते हुए सिल्ट के कारण लोगों को बीमारियों का खतरा सता रहा है.

अवैध ओयो होटल्स और पार्किंगों की समस्याओं का निकालें समाधान : निगम पार्षद छाया शर्मा ने कहा कि उन्होने पिछली बार की वार्ड बैठक में अवगत कराया गया था कि अभी तक अवैध ओयो होटल्स और पार्किंगों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पाया है. पार्षद ने चेयरमैन और उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई है कि वार्ड से जल्द-जल्द अवैध ओयों होटल्स और पार्किंगों को बंद करा दिया जाए, क्योंकि 2 वार्डो में अवैध ओयो होटल्स की संख्या बढ़ती जा रही है. पार्षद रेखा रानी ने अपने वार्ड की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि ओयों होटल और कबाड़ियों का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, साथ ही ड्रेन के दोनों तरफ की सड़के अवैध पार्किंगों में तब्दील हो चुकी है, जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है.

पार्षदों को समस्याओं को खत्म करने का दिया आश्वसन : चेयरमैन पुनीत शर्मा ने सभी पार्षदों की तमाम समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिलाया है कि बहुत जल्द प्रत्येक पार्षदों के वार्डो से तमाम समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा, साथ ही चेयरमैन ने विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अगर गेस्ट हाउस में 2 अग्निशस्त्र उपलब्ध नहीं हैं, तो गेस्ट हाउस और ओयों होटल्स को लाइंसेस नहीं दिया जाएगा. पूरे जिले में विभाग टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर अवैध गेस्ट हाउस और ओयों होटल्स को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए, साथ ही बिना लाइंसेस वाले गेस्ट हाउस और ओयों होटलों तुरंत सील कर दिया जाए.

उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा ने भी पूर्ण सहयोग का दिया भरोसा : उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा ने सभी पार्षदों की समस्याओं को सुनते हुए भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द ही वार्डो में सफाई व्यवस्था, पार्कों की दुर्दशा, तमाम स्ट्रील लाइट और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिला दी जाएगी. सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पार्षदों से मिलकर समस्याओं का समाधान कर लिया जाए, ताकि प्रत्येक वार्ड साफ-सुथरा चमकते रहें.बता दें इस बैठक में पार्षद प्रमोद गुप्ता, पार्षद पंकज लूथरा, पार्षद बहन प्रीति, पार्षद बृजेश सिंह, पार्षद मोहिनी जीनवाल, पार्षद रेखा रानी, वीरसिंह पंवार, छाया शर्मा, सत्यपाल सिंह समेत अनेकों पार्षद मौजूद रहे.

Leave a Reply