जामा मस्जिद के पार्कों पर कब्जों की उलटी गिनती शुरू, MCD कराएगा मेगा सर्वे
दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने जामा मस्जिद के आसपास के पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जों की जांच के लिए सर्वे शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह सर्वे अगले एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा।
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को MCD को सख्त निर्देश दिया था कि दो महीने के अंदर जामा मस्जिद के नजदीकी पार्कों और खुले स्थानों का विस्तृत सर्वे करके कब्जों की सच्चाई सामने लाई जाए। कोर्ट ने कहा कि उपलब्ध फोटोग्राफ्स में कब्जे और अवैध निर्माण दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बिना सत्यापन के कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। अगर सर्वे में कब्जा या गैरकानूनी इस्तेमाल पाया गया तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट करने के बाद होगा संयुक्त सर्वे
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर जमीन का मालिकाना हक अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ जमीनें MCD की हैं तो कुछ लाइसेंस के आधार पर दी गई हैं। असली मालिक का पता चलने के बाद संबंधित विभाग के साथ मिलकर सर्वे किया जाएगा।
दिल्लीवालों को मिलेंगी 7,500 इलेक्ट्रिक बसें
ज्यादातर अतिक्रमण अस्थायी बताए जा रहे
एक जोनल अधिकारी के अनुसार, रिकॉर्ड में इस इलाके में कोई स्थायी कब्जा दर्ज नहीं है। ज्यादातर मामलों में अस्थायी अतिक्रमण दिखते हैं, जैसे ठेला लगाना, अस्थायी स्टॉल या झोपड़ियां बनाकर व्यापार करना। सर्वे टीम पूरे इलाके का निरीक्षण करेगी, हेडक्वार्टर के दिशानिर्देशों के अनुसार विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी और सिफारिशें देगी। रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में भीड़ को भड़काने वाले 10 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की लिस्ट तैयार
तुर्कमान गेट के पास अवैध मार्कज कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
इस बीच मंगलवार रात को MCD ने तुर्कमान गेट के पास रामलीला मैदान में एक अवैध मार्कज कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया। इस इमारत में बैंक्वेट हॉल (बारात घर), डायलिसिस सेंटर और अन्य जांच सुविधाएं चल रही थीं। पूरी कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
