क्रिकेट बोर्ड की तैयारी: मोहसिन नकवी की जगह किसी और को मिलेगा जिम्मा?

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के दौरान जो विवाद शुरू हुआ वो अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ जबरदस्त एक्शन के मूड में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI की एक्शन की वजह से मोहसिन नकवी की कुर्सी जा सकती है. एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने साथ ले जाने के मामले में मोहसिन नकवी लगातार आलोचना के शिकार हो रहे हैं. अब उनकी कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है.

जारी है एशिया कप ट्रॉफी का विवाद
एशिया कप ट्रॉफी विवाद का असर अभी तक जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ACC के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहा है. ये तब हुआ है जब मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को अपने पास रख लिया है और उसे भारतीय टीम को नहीं दिया है.

इस मामले को लेकर हाल ही में ACC की बैठक हुई. इसमें BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कथित तौर पर ट्रॉफी सीधे भारत को सौंपने की मांग की थी. हालाकि नकवी ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि यह मुद्दा आधिकारिक एजेंडे में नहीं था.

BCCI क्या लेगा एक्शन?
पाकिस्तानी समाचार आउटलेट द ओपिनियन की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस मामले में BCCI मोहसिन नकवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मेंबर बोर्डों से समर्थन जुटा रहा है, ताकि उन्हें पद से हटाया जा सके. श्रीलंका के भारत का समर्थन करने की बात कही जा रही है, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान का साथ दिया है.

अफगानिस्तान के बदलते रूख से इस नतीजे में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. अब ये देखना बाकी है कि क्या BCCI मोहसिन नकवी को पद से हटाने के लिए पर्याप्त वोट जुटा पाता है या नहीं?

क्या है पूरा मामला?
अप्रैल में पहलगाम हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. इसकी वजह से दोनों देशों तनाव काफी बढ़ गया था.

हालांकि केंद्र सरकार ने भारतीय टीम को एशिया कप में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और बात करने से इनकार कर दिया था. नया विवाद तब खड़ा हुआ जब भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से मेडल और एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.

Leave a Reply