मोंथा तूफान से यूपी में मचा हाहाकार, कई जिलों में झमाझम बारिश और ठंडी हवाएं

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में तूफान मोंथा तूफान का असर धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. वाराणसी, अयोध्या में सुबह से भारी बारिश हो रही है. जिस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं लखनऊ, कानपुर गोरखपुर, बाराबंकी, लखीमपुरखीरी, अमेठी आजमगढ़, चंदौली, मेरठ, गोंडा, बलिया, भदोही समेत करीब 15 जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. काशी में बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लगातार हो रही बारिश के साथ सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है. पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और मौसम ठंडा बना हुआ है.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि मोंथा चक्रवात का असर 1 नवंबर तक जारी रह सकता है. आज और कल यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. सुबह के समय बारिश शुरू होते ही स्कूल जाने वाले बच्चे रेनकोट और छतरी लेकर निकलते नजर आए. वहीं, कई जगहों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोगों को यातायात में दिक्कतें झेलनी पड़ीं.

उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा कहर बरपायेगा. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. इस चक्रवात के कारण यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके अलावा झोंकेदार हवाएं भी यूपी में आज आफत  बनेगी.  मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आस पास के जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं बांदा, हमीरपुर, झांसी, महोबा, कानपुर, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी सहित 30 जिलो में आज आकाशीय बिजली की गरजना सुनाई देगी. इए दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
वहीं 31 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. हालांकि 1 नवम्बर से इसका प्रभाव थोड़ा कम होगा. बताते चलें कि मोंथा चक्रवात के कारण बुधवार को वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर रूक रूक कर देखने को मिला. बारिश के कारण कई जिलों में तापमान भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है.

तापमान में आएगी कमी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 से 48 घण्टे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. उसके बाद इसमें फिर इसमें थोड़ा उछाल भी आएगा.

लखनऊ में ऐसा होगा मौसम
आईएमडी से मुताबिक, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम करवट लेगा.यहां भी काले बादल छाएं रहेंगे और बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बात नोएडा की करें तो आज सुबह के समय यहां हल्का कोहरा भी दिखाई देगा.गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है.

Leave a Reply