डांसिंग कॉप की मुश्किलें बढ़ीं, महिला ने कहा- 10 साल से जाल बुन रहा था
वायरल वीडियो में खुलासा- महिलाओं से जबरन दोस्ती और पैसों की वसूली
इंदौर। अपने मूनवॉक और डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए मशहूर हुए कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर एक युवती ने नया वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि रंजीत पिछले 10 सालों से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा है और उनसे लाखों रुपए ऐंठ चुका है।
इससे पहले भी युवती ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि रंजीत जबरदस्ती दोस्ती करने और होटल व फ्लाइट बुक कराने के लिए मैसेज भेजता है। इसी मामले में उसे लाइन अटैच कर दिया गया था।
युवती का कहना है कि उसके पास कई और महिलाओं के भी संदेश आए हैं, जिन्हें रंजीत ने झूठ बोलकर अपने जाल में फंसाया था। इन नए आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने रंजीत के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।
तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
इधर शुक्रवार को रंजीत सिंह की तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें इंदौर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वायरल वीडियो में भी युवती ने बताया था कि रंजीत ने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी तारीफ करते हुए बातचीत शुरू की और बाद में उसे होटल व फ्लाइट का इंतजाम करने का प्रस्ताव दिया, जिसे युवती ने शर्मनाक बताते हुए ठुकरा दिया।