आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री का ऐलान – देश की रक्षा के लिए हर कदम उठेगा
पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हर भारतीय बदला चाहता है। इसे लेकर देशवासियों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टेरिस्ट अटैक को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बस आने वाले कुछ ही समय में आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
Terrorism के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है : रक्षा मंत्री
उन्होंने कहा कि मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा कि terrorism के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा। और हम सिर्फ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।
आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता है। ऐसी हरकतों का जवाब इसके जिम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा।