दिल्ली: पहाड़गंज में 15 वर्षीय छात्र पर चाकू से हमला, तीन नाबालिग गिरफ्तार

पहाड़गंज: स्कूल गेट के बाहर 15 वर्षीय छात्र पर तीन नाबालिगों ने चाकू से हमला किया। घायल छात्र गंभीर हालत में भी सीधे पुलिस थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना 4 सितंबर को हुई। पुलिस के अनुसार छात्र पर हमला उसके स्कूल के गेट के बाहर हुआ। गंभीर रूप से घायल लड़के ने हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचकर मदद मांगी। पुलिस ने उसे तुरंत काला कालेवती सरन अस्पताल भेजा और बाद में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर चाकू निकाल दिया।

बदले की नीयत से हमला: जांच में सामने आया कि करीब 10–15 दिन पहले एक आरोपी नाबालिग की पिटाई हुई थी। उसे शक था कि पीड़ित छात्र ही इसमें शामिल था। इसी कारण उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हमला किया। स्कूल के बाहर तीनों ने छात्र को रोककर हमला किया; एक आरोपी ने चाकू से वार किया, जबकि बाकी दो ने उसे पकड़ा रखा। एक आरोपी ने डराने के लिए टूटी हुई बियर बोतल भी लहराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वाल्सन ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। स्थानीय खुफिया तंत्र और त्वरित छापेमारी के जरिए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों (उम्र 15–16 वर्ष) को अरामबाग इलाके से पकड़ लिया गया। वारदात में इस्तेमाल चाकू और टूटी बियर बोतल भी बरामद की गई।

पीड़ित की हालत स्थिर: डॉक्टरों के अनुसार समय रहते इलाज मिलने से छात्र की जान बच गई है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

यह घटना न केवल इलाके को दहला गई बल्कि नाबालिग अपराधों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply