दिल्ली में मार्च में ही मई जैसी गर्मी, मौसम विभाग का 48 घंटे में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. गर्मी का सितम यह है कि दिल्ली में मार्च में ही मई वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में बारिश की संभावना है. आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, कल होली पर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आने वाले 3 से 4 दिनों के बाद दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है.
13 से 16 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 13-16 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा 14 और 15 मार्च को राजस्थान में गरज के साथ बारिश की संभावना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है तथा एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी असम और उसके आसपास स्थित है, जिसके ऊपर एक द्रोणिका रेखा मोटे तौर पर देशांतर 93° पूर्व से अक्षांश 25° उत्तर के उत्तर में मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है.
अगले 7 दिनों तक हो सकती बारिश
इन प्रणालियों के प्रभाव में 13 से 15 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 तारीख यानी आज असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है. इसी के साथ 13 मार्च को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी, बिजली और तेज हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
2 से 3 डिग्री सेल्सियस की आ सकती गिरवाट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसी के साथ अगले 4 से 5 दिनों के दौरान पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है और उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा.
गुजरात में लू की संभवना
आज 13 मार्च को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 16 मार्च के दौरान झारखंड और 16 मार्च को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में लू की स्थिति रहने का अनुमान है.