दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री ने सैकड़ों महिलाओं के साथ मनाया करवा चौथ, BJP ने AAP की आलोचना पर किया पलटवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भव्य तरीके से करवा चौथ मनाने का आरोप लगाया था. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि सीएम रेखा के एक तरफ पति हैं और दूसरी तरफ करीब सौ सुरक्षा गार्ड हैं, जिनकी पत्नियां उनकी वजह से करवा चौथ नहीं मना सकीं. सौरभ भारद्वाज के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उसने आप के नेताओं को सनातन का शत्रु बताया है.

सीएम रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में करवा चौथ मनाया जिसमें कई महिला नेता, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों, सरकारी अधिकारियों की पत्नियां और अन्य प्रमुख महिलाएं शामिल हुईं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर इस आयोजन का जिक्र करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?
पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, अभी रेखा गुप्ता जी ने करवा चौथ मनाया. रेखा गुप्ता जी ने अपने पति के साथ करवा चौथ मनाया. सब महिलाएं अपने पति के साथ ही मनाती हैं. इसमें क्या बड़ी बात है? क्या यह पहली बार है कि किसी ने अपने पति के साथ करवा चौथ मनाया? आपने देखा वीडियो? हर जगह प्रसारित हो रहा है. एक तरफ पति हैं और दूसरी तरफ करीब सौ सुरक्षा गार्ड हैं जिनकी पत्नियां उनकी वजह से करवा चौथ नहीं मना सकीं.

उन्होंने कहा, उस वीडियो को देखिए, एक सुरक्षा गार्ड उनकी (रेखा गुप्ता की) करवा चौथ की थाली पकड़े हुए खड़ा है. उसकी अपनी पत्नी शायद वीडियो देख रही होंगी. वह अपने पति को रेखा गुप्ता की करवा चौथ की रस्में निभाने में मदद करते हुए देख रही होंगी और सोच रही होंगी… यही आपके वोट की कीमत है कि रेखा गुप्ता ने करवा चौथ मनाया. जरा देखिए कि आप लोग इसकी कितनी भारी कीमत चुका रहे हैं.

बीजेपी ने किया पलटवार
इस पर बीजेपी ने पलटवार किया. पार्टी ने कहा कि आप को इस बात से दुख हुआ होगा कि मुख्यमंत्री ने सैकड़ों महिलाओं के साथ त्योहार मनाया. बीजेपी ने एक्स पर लिखा, सनातन के दुश्मनों को यह देख कर बहुत दर्द हो रहा है कि दिल्ली की एक महिला मुख्यमंत्री अपने जन सेवा सदन में सैकड़ों महिलाओं के साथ करवा चौथ का त्योहार कैसे मना रही हैं?

भारद्वाज ने इसके जवाब में अपने भाषण का पूरा वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार झूठ पर चल रही है.

Leave a Reply