धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को किया याद, भावुक पोस्ट में छलका प्यार और सम्मान
आज यानी 7 जुलाई को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पुण्यतिथि है। वह एक महान अभिनेता होने के साथ अच्छे इंसान भी थे। यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाले लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक खूबसूरत पोस्ट लिखी है।
दिलीप कुमार के बारे में धर्मेंद्र ने लिखी पोस्ट
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के बारे में लिखा 'आज का दिन कितना गमगीन और मनहूस है। आज के दिन मेरे बहुत ही प्यारे, आप सबके चहीते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। यह सदमा बर्दाश्त तो नहीं होगा। इसलिए तसल्ली दे लेता हूं कि वह कहीं आस पास हैं।'
लोगों ने किए धर्मेंद्र की पोस्ट पर कमेंट
धर्मेंद्र की इस पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्दू में लिखा है 'अल्लाह उनकी रूह को जन्नत दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'भाईचारा हो तो ऐसा।' एक और यूजर ने लिखा है 'स्वर्ग में उनकी आत्मा को जगह मिले और वह खुश रहें।' कई दूसरे यूजर्स ने धर्मेंद्र की पोस्ट पर दिल और सैड वाला इमोजी कमेंट किया है।
दोनों ने साथ में किया था काम
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'अनोखा मिलन' में एक साथ काम किया था। फिल्म का निर्देशन जगन्नाथ चटर्जी ने किया था। यह फिल्म 1966 में आई बंगाली फिल्म 'पारी' की रीमेक थी। इस फिल्म में भी दिलीप कुमार और धर्मेंद्र ने एक साथ काम किया था।