DHFL की अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी, पीरामल ग्रुप की कंपनी ने डीएचएफएल को किया भुगतान

नई दिल्ली। पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) की अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी सहायक शाखा पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीसीएचएफएल) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) डीएचएफएल के कर्जदाताओं को 34,250 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। इस रकम का भुगतान नकद और नान-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के माध्यम से किया गया है। कर्जदाताओं को डीएचएफएल के पास मौजूद नकद में से 3,800 करोड़ रुपये भी मिलेंगे। इसके साथ ही डीएचएफएल में निवेश करने वाले हजारों निवेशकों की राशि की वापसी भी सुनिश्चित हो गई है।
इंसाल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड (आइबीसी) के तहत पूरी हुई इस प्रक्रिया में डीएचएफएल के कर्जदाताओं और फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) धारकों को कुल 38,060 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह अधिग्रहण प्रक्रिया आइबीसी के तहत समाधान तक पहुंचने वाले सबसे बड़े मामलों में एक और किसी एनबीएफसी के समाधान का सबसे बड़ा मामला है। पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल ने बताया कि अगले दो हफ्तों के भीतर पीसीएचएफएल और डीएचएफएल के विलय की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विलय के बाद नई कंपनी पीसीएचएफएल के नाम से जानी जाएगी और यह पीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा होगी।

Leave a Reply